आधार कार्ड में सुधार कैसे करें। Enrollment Centre Book कैसे करें। How to Book Aadhar Card Enrollment Centre

आधार कार्ड में अपना फोटो कैसे बदलें। आधार कार्ड को एडिट कैसे करें।

आधार का इतिहास: 

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता है की भारत के नागरिक होने के नाते हमारे पास एक खुद का कार्ड बनवाया गया है। 
28 जनवरी 2009 को भारत में योजना आयोग द्वारा आधार कार्ड को पहचान पत्र के रूप में बनाने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया। सितंबर के 2010 में सर्वप्रथम महाराष्ट्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में कुछ विशिष्ट लोगों का आधार कार्ड बनवाया गया।

यह 12 अंकों की कार्ड लोगों के पहचान कार्ड के साथ-साथ स्थाई पता वाला कार्ड भी है।

आधार कार्ड क्या है (What is Aadhar Card)

आधार कार्ड एक 12 अंको वाली एक पहचान कार्ड है जिसे भारत के हर एक नागरिक के पास होना अनिवार्य है। 
सामान्यतः आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उनका पहचान फोटो, उनके अभिभावक का नाम, उनका स्थाई पता तथा उनका मोबाइल नंबर होता है। इसके अलावा नीचे 12 अंकों का एक नंबर होता है जिसे आधार कार्ड नंबर बोला जाता है।
अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है या कट-फट जाता है तो आप इन्हीं नंबर के सहायता से दूसरा आधार कार्ड अपने घर पर मंगा सकते हैं।
इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना अनिवार्य है।

आधार कार्ड को कैसे Edit करें

आधार कार्ड होल्डर को यह सुविधा मिली है की अगर वे अपने आधार कार्ड में नाम,आयु,पता अथवा फोटो बदलना चाहते हैं तो वे कुछ निश्चित शुल्क के साथ आसानी से बदलवा सकते हैं।
लेकिन आप इस सुविधा का फायदा तभी ले पाएंगे जब आपका कोई भी मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक हो। अगर आपने कोई भी मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड के साथ नहीं लिंक किया है तो आप इन सेवाओं का उपयोग नहीं कर सकते।

आधार कार्ड को एडिट करने के लिए या उसमें कोई त्रुटि को सुधारने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद दिए गए इंस्ट्रक्शन के साथ अपना आधार कार्ड एडिट सकते हैं।
अगर आप अपने आधार कार्ड में सुधार करवाना चाहते हैं तो आप खुद से आधार कार्ड को सुधार नहीं कर सकते। आधार कार्ड को सुधारने के लिए जगह जगह पर आधार कार्ड लोकेटर बनाया गया है जहां पर आप जाकर अपने आधार कार्ड को संपादित कर सकते हैं।

आधार कार्ड लोकेटर ऑफिस (Enrollment Centre) कैसे पता करें

अगर आप अपने घर के आस-पास आधार कार्ड लोकेटर ऑफिस खोजना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन से आधार कार्ड लोकेटर खोज सकते हैं।

1. सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं
2. अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा। यहां आप State पर क्लिक करेंगे।
3. इसके बाद दोबारा एक नया पेज आ जाएगा यहां पर आप अपना राज्य Choose करेंगे।
4. इसके बाद आप अपना जिला भरेंगे।
5. इसके बाद आपको अपना अंचल (Block) का नाम डालना है।
7. अब आपको अपने गांव मोहल्ला या शहर का नाम डालना है।
8. इसके बाद नीचे बॉक्स में से देखकर Captcha डालना है।
9. इसके बाद नीचे "Locate a centre" पर क्लिक करना है।
10. अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा और इसमें आपके एरिया की जितने भी आधार कार्ड सेंटर है उसका लिस्ट ओपन हो जाएगा। आप इनमें से किसी को भी सिलेक्ट करके वहां पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

आधार कार्ड अपॉइंटमेंट बुक कैसे करें

आप आधार कार्ड में इन सभी चीजों का सुधार इनरोलमेंट सेंटर पर कर सकते हैं।

Fresh Aadhar Enrollment
Name Update
Address Update
Mobile Number Update
Email id Update
Date of Birth Update
Gender Update
Biometric (Photo+Fingerprint+Iris) Update

Enrollment centre पर अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें

1. सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर आना है क्लिक करें।
2. अब यहां सपना City Choose करेंगे।
3. इसके बाद Proceed to Book Appointment पर क्लिक करेंगे।
4. अब यहां पर 3 विकल्प दिया गया है।
Aadhar update, New Aadhar, and Manage Appointments
 5. यहां पर आपको Manage Appointments पर क्लिक करनाा है।
6. नीचे मोबाइल नंबर और कैप्चा डालेंगे इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे।
7. अपना ओटीपी डालेंगे। एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
8. इसके बाद मैंनेज अपॉइंटमेंट लिखा आएगा। 
9. नीचे चित्रा अनुसार इस पर क्लिक करें
10. इसके बाद अपडेट आधार पर क्लिक करें।
11. यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालना है
12. अपना नाम डालना है
13. आपको अपना एक वेरिफिकेशन वाला डॉक्यूमेंट ले लेना है (आधार कार्ड को छोड़कर)
14. राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना शहर सेलेक्ट करना है।
15. अब आपको अपने हिसाब से आधार सेवा केंद्र सेलेक्ट कर लेना है।
16. इसके बाद सबसे ऊपर आपको उसमें Tick करना है जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।
17. इसके बाद नीचे जो पूछा जाएगा उसे आप भर देंगे।
18. इसके बाद आप निर्धारित शुल्क पेमेंट करेंगे आपको डेट बता दिया जाएगा किस दिन आपको आधार कार्ड सेंटर पर आधार कार्ड लेकर के आना है।

तो इस तरीके से आप बढ़िया सा नीचे आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर बुक कर सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करूंगा यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करके रखें।

...✍️ मनीष झा


Post a Comment

Previous Post Next Post