यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए | How to earn money from youtube | YouTube Money Make Online

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए || how to earn money from youtube



यूट्यूब की शुरुआत 2005 ईस्वी में हुआ था। उस समय यूट्यूब सिर्फ एक साधारण डेटिंग एप था। 
यूट्यूब पर पहला वीडियो यूट्यूब का ओनर जावेद करीम के द्वारा Me At The Zoo नामक टाइटल का वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो करीब 20 सेकंड का है। इस वीडियो को अभी तक 17 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। उस समय में यूट्यूब पर बहुत कम लोग पहुंचते थे और बहुत कम लोगों को ही पता था की यूट्यूब क्या है इस पर क्या होता है।

लेकिन लगभग 2012 के बाद यूट्यूब पर बहुत ही ज्यादा ट्राफिक अचानक बढने लगा। आज के दौर में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्रिएटर भारत से ही है। लगभग 100 में से 25 व्यक्ति यूट्यूब पर काम करते हैं।

वे यूट्यूब पर इसीलिए काम करते हैं क्योंकि उन्हें अपने वीडियो अपलोड करने के साथ कुछ पारिश्रमिक मिलते हैं, पारिश्रमिक के रूप में उन्हें पैसे दिया जाता है।

आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप यूट्यूब पर अपना करियर बना कर उससे Earnings कर सकते हैं।

1.) YouTube channel कैसे बनाएं

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं इस पर मैंने पहले से ही पोस्ट लिख चुका हूं। अगर आपको नहीं पता है की एक यूट्यूब चैनल को कैसे बनाया जाता है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। 
मुझे उम्मीद है कि आप जब उस पोस्ट को पढ़ लेंगे तो आपको यूट्यूब चैनल बनाने में कहीं भी कुछ भी दिक्कत नहीं होगी।


YouTube से पैसा कैसे कमाते हैं

"यूट्यूब से पैसा कैसे कमाते हैं" से संबंधित कई सारे प्रश्न बहुत सारे लोगों के मन में होता है की भला यूट्यूब क्यों किसी को पैसे देगा वह इतनी सारी वीडियोस लेकर करेगा क्या वह खुद तो वीडियोस देखता नहीं है बदले में ऑडियंस देखता है फिर भी पैसे यूट्यूब क्यों दें। अगर आपको भी ये प्रश्न है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि अगर आप इसे ठीक से पढ़ लेंगे तो आपके मनसे पूरा कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा।

यूट्यूब पैसा कैसे देता है

सबसे पहले जानते हैं कि यूट्यूब पैसा क्यों देता है।

यूट्यूब पर लाखों क्रिएटर है जो रोजाना एक से एक वीडियोस अपलोड करते रहते हैं। शायद आप भी यूट्यूब का यूजर रहे होंगे कभी ना कभी तो आपने यूट्यूब पर कोई वीडियो जरूर देखा होगा।

जब आप किसी वीडियो को देखेंगे तब आप एक बात नोटिस किए होंगे की वीडियो के बीच-बीच में Ads आता है आप उसे Skip कर देते हैं और फिर आगे की वीडियो देखना शुरू करते हैं।

दरअसल, यह Ads ही यूट्यूब के क्रिएटर्स का पैसा होता है। आइए समझते हैं कैसे?

जब आप यूट्यूब चैनल की शुरुआत 0 सब्सक्राइबर्स से करते हैं तो आपके वीडियोस पर बहुत कम Views आता रहता है। 
वहीं अगर आपका चैनल जब धीरे-धीरे प्रमोटेड हो जाता है उस पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स बन जाता है तो आपके वीडियोस पर रोजाना ठीक-ठाक views आना शुरू हो जाते हैं।

यानी कि आपके यूट्यूब चैनल पर जितना Subscribers रहेगा उतना ही आपका चैनल Grow करेगा।

YouTube से पैसे कमाने की योग्यता


यूट्यूब ने इसी को देखते हुए एक नियम बनाया की जिस चैनल के पास 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा का Public watch hours रहेगा वह चैनल पैसे कमाने के योग्य हो जाएगा।

Public watch hours क्या होता है

मान लीजिए आपने यूट्यूब पर 2 मिनट का एक वीडियो अपलोड कर दिया। अब उस वीडियो पर कुल मिलाकर एक views आ गया। अब हम क्या सकते हैं कि उस चैनल के उस वीडियो पर (2x1)= 2 मिनट का Public Watch Time आ गया।
अब इस Watch Time को Public Watch Hours में बदला जाता है।
2/60= 0.03 घंटा

इसके आधार पर आपके चैनल पर कुल जितनी भी वीडियो है उस पर जितना भी views है उसे आप उस वीडियो के Duration (time in mins) से Multiply करके फिर 60 से भाग देकर के Public Watch Hours निकाल सकते हैं।

जब यही public Watch Hour 4000 घंटे पूरे कर लेती है तो आप पैसे कमाने के योग्य बन जाते हैं।

मैं आशा करूंगा कि आपको public watch time को समझने में कहीं भी दिक्कत नहीं हुई होगी।

1000 Subscribers और Public Watch Hour पूरा कर लेने के बाद पैसा कैसे कमाए

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Public watch Hours पूरी हो जाती है तो आप यूट्यूब से Earning करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो जाते हैं।


🔴 सबसे पहले आपको Adsense Account बनाना होता है।

इसे बनाते समय अगर आप कहीं भी गलती करते हैं तो यह फिर से सही नहीं हो पाती है इसीलिए इसको बनाते समय पूरी सतर्कता के साथ काम करनी चाहिए।

🔴 Adsense अकाउंट आपके यूट्यूब चैनल को verify करने के लिए कुछ दिनों का समय लेता है।

अगर आप यूट्यूब में कॉपीराइट कंटेंट का प्रयोग किया है या फिर आपके यूट्यूब चैनल पर एक्टिव स्ट्राइक है तो आप का यूट्यूब चैनल रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
इसीलिए आपको ऐडसेंस अकाउंट बनाने से पहले अपने चैनल को ठीक तरीके से चेक कर ले कि उस पर कोई कॉपीराइट Issue तो नहीं है।

🔴 आप को E-mail से आपके यूट्यूब चैनल Approve होने का संदेश मिलता है।

AdSense आपके यूट्यूब चैनल को verify कर लेने के बाद आपको एक ईमेल भेजती है कि आप का यूट्यूब चैनल हमारे partner program के लिए एलिजिबल है।
इस मेल का यह मतलब होता है कि आपका यूट्यूब चैनल अब पैसा कमाने के लिए पूरी तरीके से तैयार हो चुका है।

🔴 अब आपके यूट्यूब वीडियोस पर कुछ Ads आएंगे।

इसके बाद आपके यूट्यूब वीडियोस पर एड्स आना चालू हो जाता है। जो भी ऑडियंस आपका यूट्यूब वीडियो देखता है उसको यह एड्स show होता है जब उसे कोई एड्स अच्छा लग जाता है तब उस पर क्लिक करता है।
ऑडियंस जितना आपके यूट्यूब वीडियो के एड्स पर क्लिक करता है उतना ही आपका अर्निंग होता है।

🔴 $10 कंप्लीट करना होता है

इसके बाद आपके ऐडसेंस में जैसे ही $10 कंप्लीट हो जाता है तब आपके घर पर गूगल के द्वारा 6 अंको का PIN आता है। इसे गूगल एड्रेस वेरीफिकेशन कहा जाता है।
आपको यह 6 अंकों का PIN गूगल ऐडसेंस अकाउंट के अंदर डालना होता है। इसके बाद आपका एड्रेस वेरीफाई हो जाता है।

🔴 अब आपको बैंक अकाउंट डालना होता है

ऐड्रेस वेरीफिकेशन के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डालने का ऑप्शन होता है।
सबसे पहले आप बैंक अकाउंट नंबर डालेंगे उसके बाद बैंक में जैसे-जैसे नाम है वैसे डालेंगे इसके बाद स्विफ्ट कोड डालेंगे। इसके बाद सबमिट कर देंगे।
आपका बैंक अकाउंट ऐडसेंस अकाउंट में सेव हो जाएगा।

🔴 ऐडसेंस अकाउंट में $100 पूरा करना होता है।

अब आपको ऐडसेंस अकाउंट में $100 पूरा करना होता है। जैसे ही आपके अकाउंट में एक सौ डॉलर पूरा हो जाता है प्रत्येक महीने के 21 से 26 तारीख तक ऐडसेंस अकाउंट से पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
🔴 इसके बाद प्रत्येक महीना आपके बैंक अकाउंट में पैसा आते रहेंगे।
इसके बाद प्रत्येक महीना आपके बैंक अकाउंट में 21 से 26 तारीख तक पैसा क्रेडिट होता रहेगा।

तो दोस्तों उम्मीद करूंगा यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।

...✍️ मनीष झा



Post a Comment

Previous Post Next Post