Technical Guruji Biography in Hindi | Technical Guruji Income | Technical Guruji Age | Technical Guruji Net Worth | Technical Guruji House | Technical Guruji Family Business | Technical Guruji cars

TECHNICAL GURUJI BIOGRAPHY IN HINDI | GAURAV CHOUDHARY BIO IN HINDI | जीवनी

टेक्निकल गुरुजी का नाम गौरव चौधरी है। इन्हें लोग टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानते हैं।

गौरव चौधरी जीवनी

 टेक्निकल गुरुजी एक यूट्यूबर हैं जो टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियोस हिंदी में बनाते हैं।

टेक्निकल गुरुजी एक इंडियन यूट्यूबर हैं। इनका जन्म राजस्थान राज्य के अजमेर जिला में सन 1991 ई० को हुआ। 
बचपन से ही इन्हें कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में काफी रूचि थी और उन्हें यह सीखना चाहते थे और दूसरों को बताने में इन्हें बहुत अच्छा लगता था।

शिक्षा

गौरव चौधरी ने अपनी शुरुआती शिक्षा दसवीं तक केंद्रीय विद्यालय से पूरी की। इसके बाद इन्होंने बिट्स पिलानी से बीटेक कंप्यूटर साइंस किया यहां से इन्होंने M-tech भी किया।
इंजीनियरिंग करने के बाद ये 2012 ई० में दुबई चले गए और वहां माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक का कोर्स किया। 

यूट्यूब की शुरुआत

टेक्निकल गुरुजी ने अपना यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2015 ई० के अक्टूबर महीने में की। उसके बाद जब ये शर्मा जी टेक्निकल के साथ कॉलेब्रेशन किए तो इनका चैनल प्रगति कर गया। 

टेक्निकल गुरुजी अपने यूट्यूब चैनल पर टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियोज बनाते हैं, साथ में ये मोबाइल की अनबॉक्सिंग तथा गैजेट्स रिव्यु जैसे वीडियोस भी बनाते हैं।
इनके यूट्यूब चैनल पर अभी वर्तमान समय में लगभग 22 मिलीयन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।


Earnings

टेक्निकल गुरुजी यूट्यूब के अलावा फोन रिव्यूज अनबॉक्सिंग और अदर सोशल नेटवर्किंग ऐप से भी पैसे कमाते हैं। 
Xiomi, Lava, jioni, Micromax, Real me, SamSung, Apple जैसे company इन्हें पेमेंट करते हैं तथा अपने मोबाइल फोन का रिव्यु करने के लिए बोलते हैं।
गौरव साथ चौधरी अपने यूट्यूब चैनल से Monthly लगभग 5 से ₹600000 आसानी से कमा लेते हैं इसके साथ-साथ स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी अर्निंग्स कर लेते हैं।


धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post