Free Fire New Update How To Update Free Fire in Hindi Free Fire Updating problem in Play Store
दोस्तों 4 अगस्त 2021 को फ्री फायर में एक नया अपडेट आया है। इस गेम को फिर से डाउनलोड करने या इसे अपडेट करने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि शाम के 5:00 बजे के बाद यह पूरी तरीके से अपडेट हो चुका है और लोगों को अपडेट करने के लिए बोल रहा है।
ऐसे में अगर लोग गेम को ओपन करते हैं तो वहां एक अपडेट का ऑप्शन मिलता है।
जैसे ही अपडेट पर क्लिक करते हैं तो हम प्ले स्टोर पर फ्री डायरेक्ट कर जाते हैं। हम लोगों को होता है कि प्ले स्टोर से हम इस गेम को अपडेट कर लेंगे और वापस से नए अपडेटेड गेम को खेलना स्टार्ट कर देंगे।
लेकिन लोगों को अपडेट करने में काफी ज्यादा प्रॉब्लम आ रही है उन्हें कोई अपडेट का ऑप्शन मिल ही नहीं रहा है।
अगर आप भी अपडेट करना चाहते हैं तो शायद आप अपडेट नहीं कर पाएंगे। आप नीचे इस फोटो में देख सकते हैं कि इस गेम में कहीं भी प्ले स्टोर पर अपडेट का बटन नहीं दिख रहा है।
लेकिन आज किस आर्टिकल में आप जाने वाले हैं कि फ्री फायर गेम को कैसे अपडेट कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के।
मुझे उम्मीद है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपके मन में इससे जुड़े सवाल या इससे जुड़ी कठिनाइयां कहीं भी नहीं होगी क्योंकि मैंने यहां पर एक नहीं बल्कि दो-दो तरीकों से इस गेम को अपडेट करने के बारे में बताया है।
अगर आप इसे ठीक से नहीं पढ़ते हैं तो शायद आप को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है इसीलिए मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि इस आर्टिकल को ठीक तरीके से पढ़ें कहीं भी मिस ना करें जिससे आप आसानी से अपने गेम को बिना किसी प्रॉब्लम के डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।
Free Fire New Update How To Update Free Fire in Hindi Free Fire Updating problem in Play Store
यहां पर मैंने 2 तरीका बताया है आपको बाड़ी बाड़ी से एक-एक करके इस तरीका को अपने मोबाइल फोन में अपनाना है इससे शायद एक ही तरीका से आपका फ्री फायर गेम अपडेट हो सकता है या फिर आप दूसरा तरीका आजमा कर इस गेम को अपडेट कर सकते हैं।
1. अभी मैं आप लोगों को तरीका नंबर 1 बतानेे जा रहा हूं जिसमें आपको निम्न बातें ध्याान में रखनी है और उसे अपने मोबाइल फोन पर फॉलोो करना है।
सबसे पहले आप सेटिंग में जाएं उसके बाद प्ले स्टोर को सर्च कर ले।
अब आपको प्ले स्टोर के स्टोरेज यूजेस पर क्लिक करना है।
अब यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा एक होगा क्लियर कैचे और दूसरा होगा क्लियर डाटा।
यहां पर आपको सबसे पहले क्लियर कैचे कर देना है उसके बाद आपको क्लियर डाटा पर क्लिक कर देना है।
इससे प्ले स्टोर की पूरी कैचे और डेटा क्लियर हो जाएगा।
इसके बाद चाहे तो आप गेम को दोबारा से अपडेट करके देख सकते हैं।
इससे शायद आपका गेम अब अपडेट हो जाएगा।
लेकिन अगर आप का गेम इस ट्रिक से अपडेट नहीं होता है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जो मैं दूसरा तरीका बताने जा रहा हूं उससे आपका गेम लगभग 60% चांस है कि अपडेट हो जाएगा।
2. अभी मैं दूसरा तरीका बताने जा रहा हूं, जैसे आपको अपने मोबाइल फोन पर फॉलो करना है।
सबसे पहले आप गेम को ओपन न कर के प्ले स्टोर को ओपन करना है।
अब आपको यहां पर सर्च बार में सीधे टाइप करना है फ्री फायर इसके बाद इसको सर्च कर देना है।
यहां पर आपको एक बात ध्यान रखनी है कि सर्च कर लेने के बाद आप उस गेम पर क्लिक नहीं करेंगे।
यहां पर आप का गेम ऊपर में ही दिखेगा उसके बाद उसके साइड में अपडेट का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
अगर आप उस गेम पर क्लिक करते हैं तो आप में अपडेट का ऑप्शन नहीं आएगा बल्कि प्ले और अनइनस्टॉल का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
इसीलिए आप चीज है सर्च करके अपने गेम को वहां से अपडेट कर ले। नीचे आपकी सहायता के लिए फोटो दी गई है।
आप इस ट्रिक को अजमा करके देखें मुझे उम्मीद है कि इससे आपका गेम 100% इंस्टॉल और अपडेट हो जाएगा।
अगर आपको इसमें कहीं भी कोई भी दिक्कत हो तो नीचे कमेंट करना ना भूलें और इसी तरह के टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी के लिए इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले और इस पोस्ट को अभी अपने फ्रेंड्स और सभी फ्री फायर खेलने वाले दोस्तों तक पहुंचा दे।
...✍️ मनीष झा
Post a Comment