12th Science के बाद क्या करें ? what to do after 12th After 12th best stream for Science Students
12th के बाद क्या करें : अगर आप यह सर्च करके आए हैं तो तो शायद आप इस बार 12वीं परीक्षा दिए हैं और आगे की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं ।
ऐसे में आपको कोई COURSE की जरूरत है जिसे आप अपना सके अपने Future के लिए।
यह तो हम लोग जानते हैं कि Education कितना महत्वपूर्ण है हमारे जीवन के लिए इस Competitive दुनिया में।
आमतौर पर छात्र अपने भविष्य में रखे जाने वाले कोर्स का चुनाव 12वीं के बाद ही करते हैं और यह महत्वपूर्ण भी है।
कई छात्र ऐसे में बहुत सारे गलती कर देते हैं जिसे Future में पछताना पड़ता है। वे सही कोर्स का चुनाव नहीं कर पाते हैं जिस कारण से ऐसा होता है।
इन सभी का कारण है जानकारी का अभाव होना आज इंटरनेट की दुनिया पर बहुत सारे लोग सर्च करते हैं वहां पर पूरा इंफॉर्मेशन एक साथ नहीं दिया रहता है जिसके कारण से छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं और कोई सा भी कोर्स रख लेते हैं जिससे उसे आगे फ्यूचर में काफी सारे दिक्कतें का सामना करना पड़ता है।
तो ऐसी चीज को देखते हुए हमने खास आपके लिए यह आर्टिकल बनाया है जिसे आप अगर कंप्लीट पढ़ लेते हैं तो आपके दिमाग में कहीं भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा कि 12वीं के बाद हमें कौन सा कोर्स रखना चाहिए जो हमारे लाइफ को सेट कर दे और जिससे फ्यूचर में कोई दिक्कत ना हो।
12वीं साइंस के बाद क्या रखें
वैसे तो 12वीं साइंस के बाद काफी सारे सब्जेक्ट हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं काफी सारे कोर्स हैं जिन्हें आप कर सकते हैं लेकिन आगे जाकर आपको किसी एक कोर्स को ही चुनना होता है।
जैसे कि आपको पता है कि साइंस में 3 भाग होते हैं।
1. PCM - physics, Chemistry,Maths
2. PCB - physics, Chemistry, Biology
3. PCMB - physics, chemistry, Maths, Biology
आप इन ग्रुप्स के आधार पर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं एक अच्छा कोर्स रखकर।
12th PCB के बाद क्या करें
अगर आपने साइंस PCB से किया है तो नीचे दिए गए कोर्स इसमें से आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं।
MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)
यह एक प्रोफेशनल और बहुत बढ़िया कोर्स है यह उन स्टूडेंट्स के लिए है जो फ्यूचर में डॉक्टर बनना चाहते हैं।
अगर आपको MBBS सरकारी कॉलेज से करना है तो आपको NEET की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। इसके बाद आपको एक गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन हो जाएगा।
BHMS (Bachelor of Hemopathic Medicine and Surgery)
इसमें आपको Hemopathic Medicine के बारे में पढ़ाया जाता है। आप BHMS कोर्स करके एक डॉक्टर बन सकते हैं जो आपके घर के आसपास दवा की दुकान में रहता है और बुखार,सर्दी जैसी शिकायतें को दूर करने के लिए होता है वह आप बन सकते हैं ।
अगर आप इसमें भी सरकारी कॉलेज लेना चाहते हैं तो इसमें भी NEET का Exam देना पड़ेगा और अच्छे अंकों के साथ होना पड़ेगा तब जाकर आप को सरकारी कॉलेज में आराम से दाखिला हो जाएगा।
B.Sc (Bachelor of Science)
यह कोर्स 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स होता है जिससे आप आसानी से कर सकते हैं।
इसमें कई सारे ब्रांच होती है जिसे आप आगे जाकर पढ़ सकते हैं । आप B.Sc के बाद M.Sc कर सकते हैं।
अगर आप B.Sc के बाद M.Sc कर लेते हैं तो आपको एक बढ़िया जॉब मिल जाता है जिससे आपको अच्छी खासी Salary भी मिलती है।
B.Sc Botany
इसमें पैरों और पौधों के बारे में पढ़ाया जाता है।
B.Sc zoology
इसमें जीव जंतुओं के बारे में पढ़ाया जाता है।
B.Sc Chemistry
इस कोर्स में Chemicals के बारे में पढ़ाया जाता है बहुत सारे छात्र इस कोर्स को चुनते हैं।
12 science ke bad B.Sc course List (PCB)
🔴 B.Sc Microbiology
🔴 B.Sc Biotechnology
🔴 B.Sc Biochemistry
🔴 B.Sc Genetics
🔴 B.Sc Bio Medical Science
🔴 B.Sc Nursing
🔴 B.Sc Agriculture
🔴 B.Sc Audiology
🔴 B.Sc Speech and Language Pathology
🔴 B.Sc Horticulture
🔴 B.Sc Environmental Science
🔴 B.Sc Dairy Technology
🔴 B.Sc Home Science
🔴 B.Sc Medical Technology
🔴 B.Sc Occupational Therapist
🔴 B.Sc Radiography
🔴 B.Sc Rehabilitation Therapy
🔴 B.Sc Food Technology
🔴 B.Sc Nutrition and Dietetics
🔴 B.Sc Anthropology
12th Science PCB Courses
🔴 B.M.L.T (Bachelor of Medical Lab Technician)
🔴 D.M.L.T (Diploma in Medical Lab Technician)
🔴 B.A.M.S (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery)
🔴 B.U.M.S (Bachelor of Unani Medicine And Surgery)
🔴 B.D.S (Bachelor of Dental Surgery)
🔴 B.Pharm (Bachelor of Pharmacy)
🔴 D.Pharm (Diploma in Pharmacy)
🔴 B.VSc Ah (Bachelor of veterinary Science and Animal Husbandry
🔴 B.N.Y.S (Bachelor of Naturopathy And Yogic Science)
🔴 Bachelor of physiotherapy
🔴 Integrated M.Sc
🔴 Bachelor in Fisheries Science
🔴 Bachelor of Pharmacy
🔴 BioTechnology
🔴 B.O.T (Occupational Therapy)
🔴 General Nursing
🔴 B.M.L.T (Medical Lab Technology)
🔴 Paramedical Courses
🔴 Media Courses
🔴 Journalism Courses
🔴 Hotel Management
🔴 B.A (Bachelor of Arts)
🔴 Environmental Science
🔴 Fashion Technology
🔴 Designing courses
🔴 NDA (Navy, Army, Air force)
अब आपको पता चल गया होगा की 12वीं Biology के बाद कौन-कौन से Courses होते हैं और किसे आप रख सकते हैं।
आइए अब हम जानते हैं कि 12वीं PCM वाले छात्र कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं।
( B.Tech या BE ) Engineering Course
हर विद्यार्थी के मन में एक अच्छे इंजीनियर बनने का सपना होता है। इंजीनियरिंग करने से लोगों को इसमें बहुत ही फायदा होता है। इंजीनियर का सैलरी काफी ज्यादा होती है और मल्टी नेशनल कंपनीज में अच्छे इंजीनियरों की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है।
अगर आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पीसीएम करना बहुत ही जरूरी होता है इसके बाद आप बी०ई या बी०टेक कोर्स कर सकते हैं ।
अगर आप JEE Main/Advance परीक्षा टॉप करते हैं तो आप एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लें सकते हैं।
अगर आपको JEE Main परीक्षा पास करते है तो आप Private कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
अगर आपको JEE Advance परीक्षा पास करते हैं तो आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं ।
अगर आप JEE Main और JEE Advance दोनों परीक्षा पास करते हैं तो आपको टॉप कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। जिसका बहुत सारे फायदा है।
B.tech या B.E: यह दोनों 4 साल के कोर्स में इसमें कई प्रकार के शाखाएंं होती है जिसमें आप अपने रुचि के हिसाब से कोर्स को Select करके पढ़ सकते हैं।
यहां नीचे मैंने बहुत सारे Engineering course के बारे में बताया है जिसे आप आगे अपने हिसाब से रख सकते हैं और इंजीनियरिंग कर सकते हैं।
🔴 Aeronautical Engineering
🔴 Computer Science Engineering
🔴 Chemical Engineering
🔴 Petroleum Engineering
🔴 Industrial Engineering
🔴 Aerospace Engineering
🔴 Marine Engineering
🔴 Civil Engineering
🔴 Power Engineering
🔴 Mechatronics Engineering
🔴 Electronics and Communication Engineering
🔴 Biomedical Engineering
🔴 Automobile Engineering
🔴 Mechanical Engineering
🔴 Communication Engineering
🔴 Construction Engineering
🔴 Structural Engineering
🔴 Electrical Engineering
🔴 Telecommunication Engineering
🔴 Metallurgical Engineering
🔴 Ceramic Engineering
🔴 Mining Engineering
🔴 Electronics Engineering
🔴 Tool Engineering
🔴 Environmental Engineering
🔴 Transportation Engineering
🔴 Robotics Engineering
🔴 Biotechnology Engineering
🔴 Production Engineering
🔴 Textile Engineering
🔴 Software Engineering
BCA (Bachelor of Computer Application)
यह कोर्स 3 साल का होता है इसमें आपको C, C++, Java, HTML, Database Management, Os, web etc. के बारे में पढ़ा जाता है।
बीसीए करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएंगे। इसके बाद आप 2 साल का कोर्स MCA भी कर सकते हैं। इससे आपको एक अच्छा खासा Job मिल जाता है जिससे आपकी सैलरी भी काफी ज्यादा होती है।
B.Sc (Bachelor of Science)
यह एक 3 साल का कोर्स है इसको करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएंगे।
इसमें भी काफी सारे Branches आते हैं जिसे आप रखकर आगे पढ़ाई कर सकते हैं।
यह नीचे कुछ ब्रांचेज दिए गए हैं जिसे आप रख करके पढ़ सकते हैं।
🔴 B.Sc Maths
🔴 B.Sc Physics
🔴 B.Sc Chemistry
🔴 B.Sc IT (Information Technology)
🔴 B.Sc CS (computer science)
Diploma Course
यह भी एक इंजीनियरिंग कोर्स है जो कि आप 10th के बाद भी कर सकते हैं।
अगर आप इसे 12वीं के बाद करना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं इसमें आपका एडमिशन डायरेक्ट दूसरे year में होगा।
B.Arc (Bachelor of Architecture)
इसमें आपको बिल्डिंग्स और भवनों के डिजाइन के बारे में पढ़ाया जाता है।
BBA (Bachelor of Business Administration)
यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है। यह कोर्स 3 साल का होताा है। इसमें आपको बिजनेस से जुड़ी जानकारी बताया जाता है जैसे Sales, income, Invest etc.
इस कोर्स को कर लेने के बाद आप खुद का अपना एक बिजनेस चला सकते हैं या फिर आप किसी कंपनी में बढ़िया पोस्ट पर काम कर सकते हैं जिससे आपको बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है।
जब आप भी BBA कर लेते हैं तो आप ग्रेजुएट हो जाते हैं इसके बाद आप MBA (Master of Business Administration Course) भी कर सकते हैं ।
12th Science PCM Group Course
🔴 NDA
🔴 IT
🔴 B.Pharmacy
🔴 Fashion Technology
🔴 B.A
🔴 Defense Services
🔴 Integrated M.Sc
🔴 Environmental science
🔴 Hotel management
🔴 Diploma course in fire safety and Technology
🔴 Architecture
🔴 Bachelor of Interior design
🔴 Pilot training
🔴 Bachelor design visual communication design
🔴 Bachelor design animation
🔴 Bachelor in fashion technology
🔴 Bachelor in Nautical science
12th Science PCMB के बाद क्या करें
अगर आपको 12वीं कक्षा में PCMB ग्रुप है तो आप ऊपर दिए गए PCB and PCM में से कोई भी कोर्सस कर सकते हैं।
12th course के बाद Diploma Course
🔴 Diploma in beauty culture and hair dressing
🔴 Web designing
🔴 Graphic designing
🔴 Information technology
🔴 Application software
🔴 application software development
🔴 Animation and multimedia
🔴 Fashion designing
🔴 Computer hardware
🔴 Cutting and tailoring
🔴 Drawing and painting
🔴 Textile designing
🔴 Films Arts and A/V editing
🔴 Air crew
🔴 Air hostess
🔴 Event management
🔴 HR training
🔴 Foreign language courses
🔴 Computer courses
🔴 Hospital and healthcare management
🔴 Print media journalism and communication
🔴 Film making and digital video creation
तो दोस्तों उम्मीद करूंगा कि इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों का सारा कंफ्यूजन दूर हो गया होगा कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स चुने, कौन-कौन से कोर्स होते हैं, और किस कोर्स से क्या होता है।
तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को आप अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे लोग भी जान सके की 12वीं के बाद कौन-कौन सा कोर्स होता है और किस कोर्स से क्या क्या किया जा सकता है।
...✍️ मनीष झा
Post a Comment