अपने मोबाइल फोन पर रिंगटोन कैसे लगाएं How To Set A Ringtone On A Mobile Phone apne mobile phone par ringtone kaise set karen

अपने मोबाइल फोन पर रिंगटोन कैसे लगाएं How To Set A Ringtone On A Mobile Phone 


नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है हमारे इस वेबसाइट पर।
दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरीके से आप अपने मोबाइल फोन पर मनचाहा रिंगटोन सेट कर सकते हैं चाहे वह हिंदी हो इंग्लिश हो या फिर कोई अन्य भाषा वाला संगीत हो।

आज मैं आपको यह भी बताने वाला हूं कि मोबाइल पर आप रिंगटोन को कैसे सेट कर सकते हैं और साथ ही इसके सेट करने के क्या-क्या फायदे हैं इत्यादि।

तो चलिए बिना समय को बर्बाद किए आगे बढ़ते हैं।

रिंगटोन कैसे सेट किया जाता है इसे जानने से पहले हम यह जान लेते हैं की मोबाइल पर रिंगटोन सेट करने के लिए क्या-क्या फायदे हैं।

अगर आप अपने मोबाइल फोन पर एक अच्छा रिंगटोन सेट करते हैं तो आपको निम्न फायदा होता है।

1.  अगर आपने अपने मोबाइल फोन पर रिंगटोन सेट कर रखा है तो आप कहींं भी कॉल आने पर कोई टोन के बदले संगीत का मजा ले सकते हैं।

2. किसी मीटिंग या कहीं पब्लिक जगहों पर अगर आपके मोबाइल फोन पर कोई कॉल आता है और वहां कोई टोन के बदले आपका रिंगटोन बजता है तो सामने वाले लोगों पर एक अच्छा प्रतिक्रिया जाता है।
इससे लोग इंप्रेस होते हैं।

3. अपने फोन में पहले से ही सेट रिंगटोन से बोर नहीं होंगे।

4. आप समय-समय पर अपने रिंगटोन को बदल सकतेे हैं।

यह थे कुछ फायदे जो आप अपने मोबाइल फोन पर मनचाहा रिंगटोन सेट करके प्राप्त कर सकते हैं।

अब बात करते हैं कि अपने मोबाइल फोन पर रिंगटोन को लगाया कैसे जाए। रिंगटोन लगाने का सबसे सरलतम और सबसे आसान तरीका आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहा हूं।
अगर आप नीचे दी गई बातों को अपने मोबाइल फोन पर फॉलो करते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन पर अपना मनचाहा रिंगटोन सेट कर सकते हैं।

तो आइए जानते हैं अपने मोबाइल फोन पर रिंगटोन कैसे लगाएं।

अपने मोबाइल फोन पर रिंगटोन कैसे लगाएं How To Set A Ringtone On A Mobile Phone 

रिंगटोन लगाने का सबसे सरलतम तरीका नीचे बताया गया है इसे आप अपने मोबाइल फोन पर कॉपी करिए जिससे आप अपने हिसाब का कोई भी अच्छा सा अपना मनचाहा रिंगटोन सेट कर सकें।

1. सबसे पहले आपका अपना मोबाइल लेना है और उसमें सेटिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है।
आपके सुविधा के लिए नीचे फोटो भी दिया गया है जिसे आप देखकर अपने मोबाइल फोन पर फॉलो कर सकें।

2. सेटिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लेने के बाद आपको उसमें नीचे की ओर जाना है तथा Sound & Vibration पर क्लिक करना है।
आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।

3. जैसेे ही आप Sound & Vibration पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफेस ओपन हो जाएगा।
अगर आपने अपने मोबाइल फोन में दो सिम कार्ड लगा रखा है, तो सबसे पहले आपको जिस भी सिम कार्ड के नंबर में रिंगटोन लगाना है उस पर क्लिक करेंगे।

अगर आपने एक ही सिम लगाया है और उसी में रिंगटोन सेट करना चाहते हैं तो नीचे दिया गया प्रोसेस को फॉलो करें।

4. अब आपको नीचे की ओर Ringtone का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।


5. अब आपके सामने दोबारा एक नया पेज ओपन हो जाएगा। अब आपको यहां से Select from files पर क्लिक करना है। 


6. इसके बाद यहां से आप जो भी रिंगटोन डाउनलोड किए हैं उसे सिलेक्ट करके सेव कर लेंगे।
इससे आपका रिंगटोन सेट हो जाएगा।
अगर आपको रिंगटोन डाउनलोड करना है तो आप इस पर क्लिक करके रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं।


तो मैं उम्मीद करूंगा यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें और इसी तरीके के पोस्ट देखने के लिए हमारे इस वेबसाइट को बेल नोटिफिकेशन पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।

धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post