मोबाइल फोन पर निबंध मोबाइल पर निबंध मोबाइल पर लेख Essay On Mobile

मोबाइल फोन पर निबंध मोबाइल पर निबंध मोबाइल पर लेख Essay On Mobile

दुनिया 19वीं शताब्दी के बाद तरक्की करना प्रारंभ कर दिया। इससे पहले दुनिया में टेक्नोलॉजी नाम का चीज कुछ भी नहीं था। एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संपर्क करने के लिए मोबाइल या कोई अन्य संचार सुविधा का नामोनिशान नहीं था। 
अगर किसी को किसी व्यक्ति से संपर्क करना होता था तो सबसे पहले वह डाकघर के माध्यम से चिट्ठी लिखकर उसके पता पर भेज दिया जाता था इसके बाद वह व्यक्ति इस चिट्ठी को कभी कभार 25 से 30 दिनों में प्राप्त कर लेता था तो कभी महीनों के बाद।
30 दिनों के बाद प्राप्त हुई चिट्ठी को पढ़कर लोग उसका जवाब फिर चिट्ठी के माध्यम से ही देते थे। जिससे फिर से लोगों को महीने भर का समय लग जाता था।

उस समय संचार के नाम पर चिट्ठी ही एक प्रमुख उपाय था जिससे लोग एक दूसरे से बात साझा करते थे। चिट्ठी को लोग या तो डाकघर के माध्यम से भेजा करते थे या तो कबूतर को उपयोग में लाते थे। उस समय फोन जैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का कल्पना भी नहीं किया जा सकता था। 

19वीं शताब्दी में धीरे धीरे पूरे विश्व में विकास का प्रसार हुआ जिसमें कई आधुनिक चीजों की खोज हुई। कई चीजों का आविष्कार किया गया। इस समय संचार में भी कुछ विकास हुआ। वैज्ञानिक संचार का आधुनिक तथा सरलतम उपाय का पता लगाया और एक यंत्र का आविष्कार किया जिसे लोग मोबाइल फोन कहते हैं। 

उस समय मोबाइल फोन का आकार काफी छोटा होता था उससे लोग एक दूसरे से बातें कर पाते थे। इसमें एक सिम कार्ड लगाना होता था जिसका एक अद्वितीय 10 अंकों का नंबर होता था जिसे लोग उस यंत्र में डायल करके बातें कर पाते थे। 

उस मोबाइल फोन में कॉल के अलावा संदेश प्राप्त कर सकते थे। लोग एक दूसरे की बात लिखित रूप में भी रख सकते थे। इसके अलावा मोबाइल फोन से कोई भी अन्य कार्य नहीं हो सकता था। इस मोबाइल फोन में एक छोटी सी बैटरी होती थी। जिसे चार्ज करना होता था। 

उस समय यह मोबाइल फोन केवल उन्हीं के घर में देखा जा सकता था जो आर्थिक दृष्टि से काफी उच्च थे। यह निम्न वर्गीय परिवार नहीं ले सकते थे। ऐसे लोग अभी भी चिट्ठी पर ही आश्रित थे।

19वीं शताब्दी के बाद धीरे धीरे मोबाइल फोन में बदलाव आते गया। कुछ मोबाइल फोन का आकृति बदला कुछ का साइज बदला तथा कुछ का फंक्शन बदला तो कुछ का कैपेसिटी बदला।

इसके बाद इस मोबाइल फोन में कुछ तरक्की आने के बाद अब लोग इसमें फोन कॉल और संदेश के साथ साथ कुछ संगीत का भी आनंद ले सकता था और इसमें एक गेम भी होता था जिसे लोग बड़े आनंद से खेलते थे।

इस युग में कुछ आर्थिक दृष्टि से निम्न वर्गीय लोग मोबाइल फोन का पहला वेरिएंट ले चुके थे और इस नए वेरिएंट वाले फोन को खरीदने में असक्षम थे।
कुछ लोगों के प्रशिक्षित ना होने के कारण मोबाइल फोन को सुचारू रूप से नहीं चला पाते थे। इसमें मौजूद फंक्शन को नहीं जान पाते थे। अतः इसका उपयोग ठीक ढंग से नहीं होता था। 

इस बात को जानते हुए अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मोबाइल फोन बनाया जिसने कुछ एप्स भी डाल दिया गया तथा उस एप्स का नाम और उसका आइकन भी रख दिया गया जिससे अनपढ़ भी देखकर जान सके कि इसके अंदर क्या सब है।

इसके बाद मोबाइल फोन की डिमांड बट गई अब प्रशिक्षित से लेकर अप्रशिक्षित लोग भी मोबाइल फोन के बारे में जानने लगे तथा इसका उपयोग करना लगभग सीख गए।

अब दुनिया से धीरे-धीरे चिट्ठी युग का अंत हो गया। अब 100 में से सिर्फ दो से 3 लोग ही चिट्ठी का उपयोग अपने दैनिक जीवन में किया करते थे। सभी लोग मोबाइल फोन की ओर बढ़ गए तथा इसका उपयोग अपने दैनिक जीवन में करने लगे। अब इससे लोगों को महीने भर का इंतजार नहीं करना पड़ता था बस चंद सेकंडो में एक दूसरे से काफी सारे बातें साझा करते थे। 

इस मोबाइल क्रांति के यूग को देखते हुए कई साड़ी विदेशी कंपनियां अलग-अलग देशों में जाकर मोबाइल फोन का प्रचार प्रसार करने लगे। तथा दूसरे देशों के लोगों में भी इसका उपयोग बताने लगे। धीरे धीरे पूरे विश्व में इसकी क्रांति आ गई। अब हर एक घर में एक ना एक मोबाइल फोन देखने को मिलने लगा। आप लोग चिट्ठी के बदले मोबाइल को ही उपयोग में लाते थे, मानव की चिट्ठी दुनिया से गायब ही हो गया।

इस समय के फोन में एक छोटा सा डिस्प्ले होता था जिसमें लोग फोटो वीडियो या गेम्स को देखते थे। डिस्प्ले के नीचे एक कीटैब होता था जिसमें 0 से लेकर 9 तक के संख्या होती थी तथा A से लेकर Z तक का अल्फाबेट होता था और इसके साथ ही हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षर भी होते थे। 

अब लोग अपने दैनिक जीवन में मोबाइल फोन को हमेशा उपयोग में लाते थे। इसके बाद मोबाइल फोन का और अधिक प्रसार हुआ। इसके बाद वैज्ञानिक कौन है इस टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए इसमें कुछ नए चीजें को जोड़ा गया। अभी तक इस फोन में कोई कैमरा नहीं होता था जिससे लोग एक दूसरे का फोटो नहीं ले पाते थे। अतः इसमें एक कैमरा जोड़ा गया तथा इसमें टॉर्च, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, फ्लाइट मोड जैसी सेवाएं को भी जोड़ा गया।

इस नए फीचर वाले फोन को लॉन्च होते ही बाजारों में मोबाइल फोन खरीदने वालों की भीड़ उमर गई। इन नए फीचर्स को देख लोग पुराना फोन को छोड़कर नए फोन को लेना चालू कर दिया। अब इससे लोग और भी लाभान्वित हो गए। अभी तक जो काम टॉर्च किया करता था वह अब मोबाइल कर देता था। पहले से लिया हुआ फोटो जो कोई भी नहीं देख सकता था वह अब मुमकिन हो सका। इससे लोग ब्लूटूथ की मदद से आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल तक फोटो वीडियोस को शेयर कर पाते थे। 

पूरे विश्व में अब टेक्नोलॉजी का विस्तार हो गया लोग मोबाइल फोन को देवता के रूप में देखने लगे आखिर यह इतना सारा काम कर कैसे लेता है। एक सिंगल मोबाइल फोन में इतनी सारी फीचर्स हर किसी को आश्चर्यचकित कर देता था। 

अब लोग घरों में टीवी को देखना बंद करके मोबाइल में ज्यादा रुचि रखने लगा। ऐसी से सभी काम को करने लगा।
धीरे-धीरे मोबाइल फोन में और अधिक प्रचार हुआ। इसके कई सारे वेरिएंट्स आए इसमें और भी अधिक फीचर्स को ऐड किया गया जिसमें आईआर ब्लास्टर, कैमरा क्वालिटी, पैनारोमा, डिफॉल्ट एप्लीकेशंस जैसे चीज सम्मिलित थे।

अब मोबाइल फोन में कीटैब को हटाकर पूरा डिस्प्ले ही लगा दिया गया। अब लोग नंबर्स अल्फाबेट या वर्णमाला टाइप करने के लिए स्क्रीन पर ही टाइप करने लगे। इससे मोबाइल फोन का पूरा इतिहास ही बदल गया। 
अब लोग इसे जादू ही समझने लगे। लोग जैसे ही स्क्रीन के ऊपर टैप करते थे वह बहुत ही कम समय में कोई भी ऐप को ओपन करके उस पर काम कर सकते थे।

मोबाइल फोन हमारे जीवन का एक प्रमुख अंग बन गया है। इसके बिना मानव जीवन का कल्पना नहीं किया जा सकता क्योंकि आज इस आधुनिक युग में कोई भी छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी कार्य करने के लिए किसी न किसी व्यक्ति को मोबाइल का सहारा लेना ही पड़ता है चाहे वह ऑनलाइन शॉपिंग के लिए चाहे ट्रेन टिकट बुक करने के लिए हो या चाहे कोई एप्लीकेशन बनाने के लिए हो। हर किसी चीज में मोबाइल का योगदान सर्वाधिक होता है। 

आजकल मोबाइल फोन हर एक परिवार में हर 2 से 3 सदस्यों के हाथों में होना निश्चित होता है। इसके पीछे इससे जुड़ी फायदे हैं। इसके फायदों में कई चीजें आती हैं जैसे-

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए
रिचार्ज करने के लिए
डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
स्कैन करने के लिए
पेमेंट करने के लिए
टिकट बुकिंग के लिए
अप्वाइंटमेंट बुकिंग के लिए
वेब डिजाइनिंग के लिए
एडिटिंग के लिए
मनोरंजन के लिए
एप्स बनाने के लिए
कॉल तथा मैसेज करने के लिए
सोशल मीडिया से जुड़े रहने के लिए
इंश्योरेंस, बैंकिंग जैसे सेवा के लिए
टोल टैक्स इत्यादि की पेमेंट करने के लिए
बिजली बिल भरने के लिए
वाटर बिल भरने के लिए
क्रेडिट कार्ड बिल भरने के लिए
सूची बनाने के लिए
टॉर्च के लिए
कैलकुलेशन के लिए
टीवी के रिमोट के रूप में उपयोग में लाने के लिए
फ्रीक्वेंसी चेक करने के लिए
नेटवर्क ढूंढने के लिए
ऑनलाइन काम करने के लिए
वीडियो बनाने के लिए
फोटोग्राफी करने के लिए
इनवॉइस तैयार करने के लिए
जानकारी इकट्ठा करने के लिए
अपने क्षेत्र के तापमान को जानने के लिए
दिनांक तिथि एवं माह जाने के लिए
नए जगहों का पता लगाने के लिए
ब्लूटूथ को उपयोग करने के लिए
संगीत रिकॉर्डिंग के लिए, इत्यादि में मोबाइल का प्रयोग किया जाता है।


मोबाइल फोन के कई सारे फायदे हैं इससे लोगों का जीवन आसान होता है लोग घर बैठे हैं ऑफिस का सारा काम लगभग लगभग इससे कर लेते हैं। 
इस भागदौड़ वाली जिंदगी में कहीं लाइन लगने के चक्कर मे न पड़ने के लिए लोग अपॉइंटमेंट पहले से ही बुक कर लेते हैं। जिससे उन्हें समय की बचत होती है।

मोबाइल के आविष्कार सर्वप्रथम अमेरिका के रहने वाले एक इंजीनियर ने किया था। उस इंजीनियर का नाम मार्टिन कूपर था। मार्टिन कूपर ने 1970 ई० में मोटोरोला कंपनी में ज्वाइन किया था। मोटोरोला कंपनी ने ही सर्वप्रथम 3 अप्रैल 1973 को मोबाइल का आविष्कार किया था।
3 अप्रैल को ही मोबाइल का जन्मदिन मनाया जाता है।


आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि वे लोग भी मोबाइल के इतिहास को समझ सके। और आप से अनुरोध है कि इसी तरीके के कंटेंट को पाने के लिए हमारे इस वेबसाइट को सब्सक्राइब अवश्य कर लें।
Cheapest_Books

Post a Comment

Previous Post Next Post