RAKSHA BANDHAN 2021: इस वर्ष बन रहे हैं रक्षाबंधन पर दो शुभ योग, जानें राखी बांधने का शुभ मंत्र

RAKSHA BANDHAN 2021: इस वर्ष बन रहे हैं रक्षाबंधन पर दो शुभ योग, जानें राखी बांधने का शुभ मंत्र

रक्षा बंधन 2021:- 

रक्षाबंधन एक हिंदुओं का पवित्र त्योहार है। यह त्यौहार भाई और बहन के अगाध प्रेम और विश्वास का त्यौहार है।
यह त्यौहार हर वर्ष हिंदू कैलेंडर के श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस बार यानी 2021 में श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 22 अगस्त को है। इस दिन सप्ताह के रविवार का दिन पड़ता है।
अतः इस बार 2021 में रक्षाबंधन का त्यौहार 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा।

इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर सुंदर सुंदर राखी बांधती है तथा उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
भाई भी अपने बहनों की जीवनभर रक्षा करने का वचन देते हैं। इसके साथ-साथ भाई अपनी बहन को कई सारे उपहार भी देते हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार भी रक्षाबंधन के कई सारे स्वरूप देखने को मिलते हैं।

पूर्णिमा तिथि सावन मास

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार 2021 में सावन मास की पूर्णिमा तिथि 21 अगस्त 2021 दिन शनिवार को शाम के 7:00 बजे से प्रारंभ है तथा इसका समापन 22 अगस्त दिन रविवार को शाम के 5:30 में है। 
रक्षाबंधन का त्यौहार शाम 7:00 बजे तो कोई नहीं बना पाएगा इसीलिए सूर्योदय के साथ ही अगले दिन यानी 22 अगस्त रविवार को बड़े धूमधाम के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है।

रक्षाबंधन पर दो शुभ योग

इस बार यानी 2021 के रक्षाबंधन में दो शुभ योग बन रहे हैं। पहला योग है शोभन योग जो 22 अगस्त 2021 के सुबह 10:34 तक बनी है।
शोभन योग को मांगलिक मुहूर्त और देव पूजन के लिए श्रेष्ठ योग माना गया है।
ऐसे में अगर आप 10:34 से पहले राखी बंधवा लेते हैं तथा रक्षाबंधन का त्योहार बना लेते हैं तो आपके लिए सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त होगा। आप चाहे तो इस मुहूर्त या योग में यात्रा करके अपनी बहन के पास राखी मनाने जा सकते हैं।

रक्षा बंधन 2021 मैं जो दूसरा योग बन रहा है वह है धनिष्ठा नक्षत्र का योग। यह योग रक्षाबंधन के दिन शाम के 7:40 तक है।
धनिष्ठा नक्षत्र में जन्मे लोगों का अपने भाई बहन से ज्यादा ही प्रेम होता है।
 अतः, इस योग में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना श्रेष्ठ होगा। यह दोनों योग भाई-बहन के बीच अगाध प्रेम के लिए एक अच्छा और लाभकारी योग है।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन के दिन यानी 22 अगस्त 2021 को आप सुबह के 6:15 से लेकर शाम के 5:00 बजे तक कभी भी राखी बांध या बंधवा सकते हैं।

राखी बांधने का शुभ मंत्र

ॐ! येन बद्धो वली राजा, दानवेन्द्रो महाबल:
तेनत्वा प्रति बध्नामि, रक्षे माचल माचल: ॥ 

राखी बांधते समय यह मंत्र हर एक बहन को पढ़ना चाहिए।
______________

तो दोस्तों उम्मीद करूंगा यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इसे आप अपने मित्र एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करें जिससे वे लोग भी इस बार के रक्षाबंधन के शुभ योग तथा इसके बारे में जान सके और अच्छे से सही समय में रक्षाबंधन मना सके।

...✍️ मनीष झा

Post a Comment

Previous Post Next Post