तेजस एक्सप्रेस फिर से चलेगी 07 अगस्त से तेजस एक्सप्रेस Breaking News IRCTC

तेज़स एक्सप्रेस (Tejas Express) फिर से पटरी पर
Tejas Express is Back on Track

आपको पता होगा कि कोरोना‌ के चलते भारत में तेजस एक्सप्रेस का परिचालन बंद हो चुका था जिससे लाखों करोड़ों लोग इससे प्रभावित हुआ था।

जब 2020 में भारत में कोरोना आई तो सबसे पहले लॉकडाउन के साथ ट्रेन परिचालन को भी बंद कर दिया गया था सिर्फ इमरजेंसी सेवा में ही ट्रेन चलाई जा सकती थी। 
धीरे-धीरे करके लगभग सारी ट्रेनें फिर से चालू कर दी गई है और जो प्राइवेट रेल है उसे भी अब चालू करने की बात सामने आ रही है।

इस बात की जानकारी आईआरसीटीसी ऑफिशल पेज से मिला है नीचे आपको इमेज दी गई है आप उसे पढ़ के सारी खबर जान सकते हैं या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके यह न्यूज़ विस्तृत रूप से आईआरसीटीसी के द्वारा पढ़ सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत में तेजस एक्सप्रेस लखनऊ-न्यू दिल्ली-लखनऊ (82501/82502) और साथ में मुंबई-अहमदाबाद-मुंबई (82901/82902) तेजस एक्सप्रेस दोनों को एक साथ चालू किया जा रहा है।

इन ट्रेनों का सेवा आप अगस्त 2021 के 7 तारीख से ले सकते हैं।
यह ट्रेनी हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही चलेगी शुक्रवारशनिवाररविवार और सोमवार

अगर आप इससे सफर करना चाहते हैं तो आज आरसीटीसी के ऑफिसर वेबसाइट से अपना टिकट अभी से बुक कर सकते हैं क्योंकि क्या पता कब ये बुकिंग श्लाॉट फुल हो जाए।

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे कमेंट के माध्यम से लिखकर जरूर बताएं। पोस्ट अच्छी लगी तो अपने मित्रों के साथ शेयर करें तथा उसे भी एक बार पढ़ने और यह जानने की मौका दें की भारत में अब तेजस एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जा रहा है।

...✍️ मनीष झा

Post a Comment

Previous Post Next Post