CBSE Class 12th Result 2021 आखिर इंतजार खत्म हुआ Class 12th Result 2021

सीबीएसई की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन हैवी ट्रैफिक के चलते आज वेबसाइट डाउन हो गई थी।

 इस बार इस बार 12वीं में 99.37% बच्चे पास हो चुके हैं। बारहवीं कक्षा के नतीजे में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार लड़कियों की प्रतिशत 99.67 है। जबकि इस बार लड़कों का प्रतिशत 99.13 है।

रिजल्ट को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकता है या फिर आप इस वेबसाइट के माध्यम से भी देख सकते हैं। साथ ही साथ आप सरकार द्वारा बनाए गए एप्लीकेशन डिजीलॉकर पर भी देख सकते हैं।

70 हजार से अधिक छात्रों ने पाए 95% मार्क्स

इस बार 12वीं कक्षा के रिजल्ट मैं कुल छात्रों में से 70000 से ज्यादा छात्र 95 % से ज्यादा मार्क्स लाए हैं।
1,50,152 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक आए हैं वहीं 70,004 छात्रों ने 95% से ज्यादा अंक लाए हैं।

केवी और सीटीएसए स्कूल्स के 100% रिजल्ट

केंद्रीय विद्यालयों (केवी) और केंद्रीय तिब्बत स्कूल प्रशासन (सीटीएसए) का रिजल्ट 100% रहा।

12 लाख से ज्यादा छात्र पास

सीबीएसई के 12वीं कक्षा में 12,96,318 छात्र पास हुए हैं।


इस तरह जानिए रोल नंबर

🔴CBSE बोर्ड की वेबसाइट पर सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके पहुंचे। click:- (www.hzj)
🔴 नीचे scroll करें और Roll Number finder 2021 पर click करे, एक लिंक open होगा उस पर click करें।
🔴 एक नया window ओपन होगा उस पर Continue दबाएं।
🔴 अपना नाम (Candidate), माता का नामपिता का नाम और स्कूल कोड भरें।
🔴 इसके बाद जैसे ही आप Search Data पर click करेंगे आपका Roll Number आ जाएगा।

2 बजे आए नतीजे

सीबीएसई बोर्ड ने इस बार कोरोना के चलते 12वीं के परीक्षा का रिजल्ट जुलाई महीने में निकाला है।
आज यानी 30 जुलाई 2021 को दोपहर 2:00 बजे रिजल्ट निकालने जा रहा है इससे विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक एवं शिक्षकगणों में काफी खुशी का माहौल है।
__________

तो दोस्तों उम्मीद करूंगा यह छोटी सी जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर ले और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि वह सब भी अपना रिजल्ट और रोल नंबर आसानी से चेक कर सके।

...✍️ मनीष झा


Post a Comment

Previous Post Next Post