यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं [How To Create A YouTube Channel] in hindi

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं [How To Create A YouTube Channel] in hindi

आजकल लगभग सभी व्यक्ति YouTube चलाते हैं। यूट्यूब पर विभिन्न प्रकार के videos देखते हैं। शायद आप भी यूट्यूब को काफी समय से जानते होंगे। आपको यह भी पता होगा की यूट्यूब से पैसे भी मिलता है।

लेकिन बिना channel के आप यूट्यूब से पैसा कभी नहीं कमा सकते इसके लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना जरूरी है।

तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Complete Process बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही एक अच्छा यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (How to Create a YouTube Channel)

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास यह होना जरूरी है।
1. Email-ID
2. Mobile No

अगर आपके पास यह दोनों चीजें हैं तो आसानी से आप यूट्यूब चैनल Create कर सकते हैं।

Email ID कैसे बनाएं (How to Make Email ID)

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है। तभी जाकर आप एक यूट्यूब चैनल Create कर पाएंगे।
 तो चलिए जानते हैं, ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है।

STEP:1 सबसे पहले यूट्यूब एप्लीकेशन खोलें उसके बाद इस पर क्लिक करें।

STEP:2 अब आपको यहां क्लिक करना है।

STEP:3 अब आपको +‌ Sign पर क्लिक करना है।

STEP:4 अब आपको Create Account पर क्लिक करना है।
STEP:5 इसके बाद For Myself पर क्लिक करना है।
STEP:6 अब आपको अपना First Name और Last Name डालना है। इसके बाद Create Account पर क्लिक करना है।

STEP:7 इसके बाद आपको अपना जन्म का तिथि, महीना, वर्ष और Gender Choose करना है।
इसके बाद Next पर क्लिक करना है।

STEP:8 अब आपको अपना Email Id Type करना है जिसे आप रखना चाहते हैं। इसके बाद Next करना है।

STEP:9 अब आपको पासवर्ड सेट करना है इसके बाद Next करना है।
STEP:10 अब आपको नीचे आना है और Yes I'm in पर क्लिक कर देना है।

STEP:11 अब आपको दोबारा नीचे आना है और I Agree पर क्लिक करना है।

STEP:12 अब आपके पास आपका इमेल आईडी और आपका नाम आ जाएगा। इसके बाद NEXT करना है।

STEP:13 अब आपका Email ID पूरी तरीकेेे से बन चुका है । अब आप इस पेज को कट कर दीजिए और वापस से अपने मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर आ जाइए। 

चलिए अब हम जानते हैं की एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (How to Create A YouTube Channel)

STEP:1 सबसे पहले यहां Click करें। (फोटो में देखें)

STEP:2 उसके बाद Your Channel पर क्लिक करें।

STEP:3 अब आपको यहां पर अपने यूट्यूब चैैनल का नाम डालना है जो भी नाम आप यूट्यूब चैैनल के लिए रखना चाहते हैैं।

STEP:4 अब आप Create Channel पर क्लिक करें। 
अब आपका यूट्यूब चैनल बन चुका है।

STEP:5 अपने YouTube Channel को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

STEP:6 इसके बाद Your Channel पर क्लिक करें।

STEP:6 आपका Channel Open हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही एक यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।

तो मैं उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने फ्रेंड्स रिलेटिव के साथ शेयर करें और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करके रखें।

...✍️ मनीष झा


Post a Comment

Previous Post Next Post